Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चल रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली

Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चल रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली

बरेली, अमृत विचार। मुठभेड़ में एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल होने पर पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। इलाज के लिए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये था मामलाी
बता दें, 8 दिसंबर को जोगीनवादा क्षेत्र में फायरिेंग का मामला सामने आया था। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा की रहने वाली रीना देवी पति लखन राठौर ने सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा और अन्य अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लखन राठौर, देवर सूरज राठौर और प्रेमपाल राठौर पर आरोपियों ने फायरिंग की। फायरिंग में कई लोग घायल हुए थे। 

घायल होने पर हुआ गिरफ्तार
मामले में बैसपुर गुलड़िया का रहने वाला लालू पटेल उर्फ शिवराज(28 साल) पुत्र प्रेमपाल को बीती रात करीब 1.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। भरतौल रोड़ हरूनगला के पास लालू पटेल मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपी के पैर में लगी लगी है। घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

ये चीजें हुईं बरामद 
पुलिस ने लालू के पास से एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

यह भी पढ़ें- बरेली कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, हाजिर होने का आदेश...7 तारीख को सुनवाई