संभल : 'सरकार बदलेगी तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे', सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ने अधिकारियों को धमकाया
संभल, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ जहां बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है वहीं उनके पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क व उनके दो बाउंसरों के खिलाफ बिजली विभाग की टीम करे धमकाने व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हुआ है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सांसद के आवास के अंदर विद्युत भार की गणना की जा रही थी। ऊपरी तल पर सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने गणना को रोकने का प्रयास करते हुए अधिकारियों को धमकाया।
आरोप है कि ममलूकुर्रहमान बर्क के साथ ही उनके बाउंसर वसीम व सलमान ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम हमारी वीडियो बना रहे हो तो हम भी तुम्हारी वीडियो बना रहे हैं। तुम हमारे खिलाफ एफआईआर कराओगे तो हम तुम्हारी एफआईआर करायेंगे। सरकार बदेलगी वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता है। सरकार बदलेगी तो आपका कबाड़ा कर देंगे। आपके खिलाफ भी कार्रवाई कराएंगे। बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी का कहना है कि सांसद के पिता व उनके बाउंसरों ने जो कहा और किया वह सब वीडियो रिकार्डिंग में मौजूद है।
टेंपर्ड थे सांसद के घर के मीटर, हो रही थी बिजली चोरी :एसई
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि सांसद के घर पर दो दो किलोवाट के दो कनेक्शन थे। एक सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम से और एक डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से। दो दिन पहले हमने स्मार्ट मीटर लगाया। अब जांच की गई तो 16.48 किलोवाट का लोड सामने आया है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सांसद के आवास परिसर पर पिछले छह महीने से जीरो यूनिट खपत आ रही थी। जिसके आधार पर खपत में कमी को देखते हुए मीटर उतारकर जांच के लिए भेजे गये और स्मार्ट मीटर लगाया गया। मीटर की एमआरआई की गई तो एमआरआई में मीटर से बिजली चोरी पाई गई। दोनों मीटर में छेड़छाड़ की गई है। एमआरआई से पाया गया कि मीटर को बाईपास करके बिजली का उपयोग किया गया। जिसके आधार सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वर्किंग कंडीशन में नहीं है सोलर सिस्टम
सांसद के घर सोलर पैनल लगा होने के सवाल पर अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि सोलर पैनल जाकर देखिये। सोलर पैनल जमीन पर रखे हुए हैं। कोई कनेक्शन नहीं है न अभी कोई उपयोग है। एक दो दिन पहले ही सोलर पैनल लाकर उसे रखा गया ऐसा लगता है। यह भी बताया कि सांसद बिजली कमेटी के चेयरपर्सन हैं। जिसमें आरडीएसएस स्कीम के अंतर्गत लाइन लॉस को कम करने के लिए प्रयास करने की जिम्मेदारी कमेटी संभालती है। उसकी समीक्षा करते हैं। बताया कि पिछले दिनों तक सांसद के मोहल्ले में 80 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉस था।
ये भी पढे़ं : संभल: 46 साल बाद खुला मंदिर, राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर की जमीन की नापतोल