बरेली: बंद मकान में आ रहा हजारों का बिल, उपभोक्ता सही कराने के लिए लगा रहे चक्कर

बरेली: बंद मकान में आ रहा हजारों का बिल, उपभोक्ता सही कराने के लिए लगा रहे चक्कर

बरेली, अमृत विचार। बंद मकानों में उपभोक्ता के मीटर धड़ाधड़ दौड़ रहे हैं। जब उपभोक्ताओं पर उसका बिल पहुंच रहा है तो वह हैरान और परेशान हो जा रहे हैं।

ऐसा एक नहीं कई उपभोक्ताओं के साथ है। उनके बंद मकान में बगैर बिजली खर्च किए हजारों का बिल आने से वह परेशान हैं। जब वह परसाखेड़ा बिजली घर गए तो उन्हें बरेली में भेज दिया। यहां से वापस परसाखेड़ा जाने को कहा जा रहा है। सीबीगंज से बरेली, बरेली से परसाखेड़ा दौड़कर वह परेशान हो रहे हैं। 

सीबीगंज के सर्वोदय नगर में रहने वाले दिलशान खान अपने बच्चों के साथ काफी समय से अपनी ससुराल महेशपुर अटरिया में रह रहे हैं। उन्होंने बताया उनका सर्वोदय नगर का मकान बंद पड़ा है। बच्चे केवल वहां साफ-सफाई करने जाते हैं। दो महीने से वह सफाई करने भी नहीं गए। लेकिन उनके मकान का बिल इस बार दो हजार रुपये से ऊपर आया बिल देखकर वह दंग रह गए। 

उन्होंने इसकी शिकायत सीबीगंज बिजली घर में की और बताया कि वहां मीटर रीडर करने वाला इसी तरह से बिल को बढ़ाकर बनाता है। जिस कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। जब बिल ज्यादा हो जाता है तो वह सैटिंग से बिल कम कराने की बात कहकर लोगों से मोटी रकम ले रहा है।

इसी तरह और लोग भी शिकायत लेकर बरेली मध्यांचल विद्युत केंद्र पहुंचे और अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्हें परसाखेड़ा बिजली घर जाने को कहा। वह कई बार परसाखेड़ा से बरेली और बरेली से परसाखेड़ा के चक्कर लगा चुके हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर बदमाश लूटकर ले गए बैग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस