बरेली: पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर बदमाश लूटकर ले गए बैग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने मंदिर के पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और बैग में रखी नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। घायल साधु को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चाकू मारने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीलीभीत के बीसलपुर के रहने वाले 55 वर्षीय गिरीश बाबू पुत्र रामसेवक ने बताया कि थाना बारादरी क्षेत्र के इनायतगंज बजरिया में मंदिर है। जिसमें वह पूजा पाठ कर उसकी देखरेख पिछले 30 सालों से करते आ रहे हैं। कल देर रात 2 बजे रोजाना की तरह छत पर सोने चले गए। तभी पड़ोस की छत के सहारे दो युवक हाथ में चाकू लेकर आ गए।
जिसके बाद आरोपियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर उनका बैग छीन लिया। उनके बैग में रखी नकदी और कीमती सामान रखा था। फिलहाल, घायल पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही, पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चाकू मारने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
ये भी पढें- बरेली: 'हमारा संकल्प विकसित भारत महिलाओं को बना रहे सशक्त', कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी