World cup 2023: अमेरिका से भारतीय टीम को चीयर करने पहुंचे फैंस, कहा शर्मा जी के बेटे और शर्मा जी के जमाई जीतेंगे मैच
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज यानी रविवार को भारत और इग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने कई देशों से फैंस राजधानी पहुंचे हैं।
अमेरिका के कई शहरों से भारतीय टीम के प्रशंसक आज इकाना स्टेडियम पहुंचे थे। वह सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बड़े स्कोर को देखने के लिए आतुर थे। अमेरिका के न्यूजर्सी और न्यूयार्क से आये संजय, जयप्रकाश, गौरव, भावेश ने कहा कि इस बार शर्मा जी के बेटे और शर्मा जी के जमाई का प्रदर्शन देखने पहुंचे हैं।
दरअसल, इस मैच को देखने देश के कोने-कोने से क्रिकेट प्रेमी इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा, लेकिन यह उत्साह मैच शुरू होने के बाद मायूसी में बदल गया।
दरअसल, इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआत में ही शुभमन गिल और विराट के विकेट गंवा दिये।
विराट का विकेट गिरते ही बहुत से क्रिकेट प्रेमियों के हाथ मायूसी लगी है। इसके पीछे की वजह लोगों ने विराट की बल्लेबाजी को लेकर काफी उम्मीदें लगा रखी थीं। जो पूरी न हो सकी, वहीं रोहित शर्मा से दर्शकों को शतक की थी, वह अच्छा खेल भी रहे थे, लेकिन वह शतक से चूक गये। हालांकि भोपाल से आये पारस दुलानी ने बताया कि मैच तो भारत ही जीतेगा। इसके अलावा महाकाल की नगरी से भी कई दर्शक लखनऊ पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: अखिलेश यादव पहुंचे इकाना स्टेडियम, भारत-इंग्लैंड के बीच हो रहे विश्व कप क्रिकेट मैच का ले रहे लुत्फ