Lucknow: खूंखार बनी सड़क, मासूम की ली जान

Lucknow: खूंखार बनी सड़क, मासूम की ली जान

लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर सड़क पर बिखरी हुई गिट्टी के कारण छात्र की बाइक फिसल गई। सड़क पर गिरने से छात्र और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए बाराबिरवा स्थित लोकबंधु अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले ऑटो चालक राजेश यादव का पुत्र अमित यादव (18) सरोजनी नगर स्थित सेंट मीरा इण्टर कालेज में 12वीं का छात्र था। पुलिस के मुताबिक वह अपने साथी निर्मल कुमार के साथ शनिवार की देर शाम बाइक से गौरी बाजार स्थित एक बुक डिपो पर किताब खरीदने जा रहा था। इसी दौरान कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया चौराहे के पास उसकी बाइक फिसल गई। जिससे वह बाइक सहित गिर गया। इस सड़क हादसे में अमित व निर्मल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बाराबिरवा स्थित लोकबंधु अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।

घटना का कारण बन रही सड़क किनारे पड़ी गिट्टी
पीएनसी कंपनी द्वारा सरोजनीनगर के गौरी बाजार में एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि कंपनी द्वारा नाला निर्माण के लिए सड़क की खुदाई की जा रही है। जिससे निकलने वाली गिट्टी भारी संख्या में सड़क किनारे पड़ी है। जिससे दो पहिया वाहन चालक अक्सर फिसल कर गिर जाते है। व्यापारियों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी पीएनसी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी गिट्टी हटवाने का काम नहीं कर रहे है।

यह भी पढ़ेः धूल के गुबार ने बनाया सांस का 'रोगी', पॉलीथिन के चैंबर में कैद हुए कारोबारी