IND vs AUS 3rd Test : तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत बैकफुट पर, स्कोर 51/4...ऑस्ट्रेलिया 394 रन से आगे
ब्रिसबेन। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार सुबह ऑस्ट्रेलिया को 445 के स्कोर पर रोकने के बाद यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली औरऋषभ पंत के विकेट गवां कर संकट में है। दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने चार विकेट पर 51 रन बना लिये है और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 394 रन पीछे है। के एल राहुल (नाबाद 33) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद शून्य) क्रीज पर मौजूद है।
भारतीय टीम को अब कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल की सहासिक पारी का इंतजार रहेगा। आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 405 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल स्टार्क (18) को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने नेथन लायन (दो) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। आकाश दीप ने एलेक्स कैरी (70) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 445 के स्कोर पर अंत किया। भारत की ओर जसप्रीत बुमरा ने छह और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये। नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
The play has been called off due to bad light and it will be Stumps on Day 3 in Brisbane.#TeamIndia 51/4 in the 1st innings
— BCCI (@BCCI) December 16, 2024
Scorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/bGpw7giCSS
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (चार) को आउटकर भारत को पहला झटका दिया। तीसरे ओवर में स्टार्क ने शुभमन गिल (एक) को भी अपना शिकार बना लिया। आठवें ओवर में जॉश हेजलवुड ने विराट काेहली (तीन) को आउट कर दिया। इस समय टीम का स्कोर मात्र 22 रन था। इसके बाद के एल राहुल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
भारत ने 13 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय तीन विकेट पर 39 रन बना लिये थे। इसके बाद खेल शुरु होने पर 14वें ओवर में भारत ने ऋषभ पंत (नौ) का विकेट गवां दिया। पंत को कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिये। जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत के चार विकेट पर 48 रन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक पहली पारी में चार विकेट पर 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिससे भारत अब भी 397 रन पीछे है। चाय के समय लोकेश राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए।
It is still raining in Brisbane and that will be Tea on Day 3.#TeamIndia 48/4 in the 1st innings
— BCCI (@BCCI) December 16, 2024
Scorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/Ro6VapMGcw
ये भी पढ़ें : मुंबई ने MP को पांच विकेट से हराकर जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब