यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: 55 लाख परीक्षार्थियों के लिए छप रहीं साढ़े तीन करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: 55 लाख परीक्षार्थियों के लिए छप रहीं साढ़े तीन करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की ओर से होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 के लिए तैयारी जोरों पर चल रही हैं। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए बोर्ड की तरफ से साढ़े तीन करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का  प्रकाशन करने के लिये गवर्नमेंट प्रेस को दिया गया है।

हालांकि माना जा रहा है कि अगर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गयी तो उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के प्रकाशन का कार्य भी तेज हो गया है। यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है।

बोर्ड फ़ार्म की तिथि बढ़ने के बाद इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ सकती है। इसके लिए साढ़े तीन करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं के प्रकाशन की जिम्मेदारी दी गई है। इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या मे दसवीं के दो लाख 95 हजार 406 और 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 49 हजार 827 विद्यार्थी शामिल होंगे। 

वहीं मामले की पूरी जानकारी देते हुए दिब्यकांत शुक्ला, सचिव ने बताया कि यूपी बोर्ड की तरफ से दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए बोर्ड की तरफ से तीसरी बार मौका दिया है। बोर्ड की तरफ से 25 सितंबर को बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाते हुए 10 अक्तूबर कर दी गई है। इसके लिए विद्यार्थियों को 100 रुपये विलंब शुल्क अतिरिक्त देना होगा। 

यह भी पढ़ें: सफलता की ओर ले जाती है प्रतियोगिता : सांसद लल्लू सिंह