Prayagraj News : 13 दिसंबर को पीएम का आगमन, निषादराज क्रूज से करेंगे जल विहार

Prayagraj News :  13 दिसंबर को पीएम का आगमन, निषादराज क्रूज से करेंगे जल विहार

अमृत विचार, प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को कुंभ नगरी पहुंचेंगे। वह करीब दो घंटे के कार्यक्रम में क्रूज से भ्रमण करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। उनके लिए वाराणसी से खास तौर पर क्रूज निषादराज  मंगवाया गया है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को कुंभ नगरी प्रयागराज में आएंगे। वह 11 बजे बमराैली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस के ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से वह क्रूज पर सवार होकर संगम तट पर पहुंचकर महाकुंभ से जुड़े करीब 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम श्रृंगवेरपुर धाम के साथ भरद्वाज आश्रम कोरिडोर का भी वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे। 

निषादराज क्रूज में संतो संग करेंगे पूजन
संगम नोज पर निषादराज क्रूज से पहुंचने के बाद पीएम पर एक जनसभा होगी। जिसके लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है। इससे पहके पीएम क्रूज पर सवार होकर संगम पहुंचेंगे, जहां साधु-संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे। यह निषादराज क्रूज भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इसे तैयार किया गया है। इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तैयार किया गया है। निषादराज क्रूज की कुल लागत दो करोड़ बताई गई है ।

यह पूरी तरह वातानुकूलित हाई स्पीड
क्रूज है। इसकी रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे की और क्षमता 50 लोगों की है। निषादराज क्रूज प्रदूषण मुक्त है। यह बैटरी से संचालित होता है।  इसकी बैटरी भी इसमें लगे जनरेटर से ही चार्ज होती है। जिसके लिए अलग से चार्जिंग तैयार किया गया है। इसकी लंबाई लगभग 21 मीटर एवं चौड़ाई 7 मी है, जो 24 घंटे किसी भी मौसम में चल सकती है। नदी में चलने के लिए लगभग 1.5 मी का जलस्तर होना जरूरी है। इस क्रूज में लगा पंखा आसानी से घूम सकेगा और यह बोट अपनी फुल रफ्तार पकड़ पाएगी।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : बालाजी क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल का महा मुकाबला