लखीमपुर खीरी: युवक ने ट्रेन से कूदकर दी जान, शिनाख्त नहीं 

लखीमपुर खीरी: युवक ने ट्रेन से कूदकर दी जान, शिनाख्त नहीं 

लखीमपुर खीरी/गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार: मैलानी-लखीमपुर रेल खंड पर चलती ट्रेन से अज्ञात युवक ने छलांग लगाकर जान दे दी, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

लखीमपुर रोड रेलवे क्रासिंग के निकट गोला फरधान के मध्य पोल संख्या 164/15-17 के बीच अज्ञात युवक ने ट्रेन नं0 05492 से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गोला स्टेशन मास्टर की सूचना पर एसआई सिद्वान्त पवार और आरक्षी वीरेन्द्र कुमार ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त न हो पाने के चलते शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सीएम योगी का पुतला फूंकने के दो आरोपियों की रिमांड रिफ्यूज, आरोपी छूटे