संभल : हादसे में जख्मी बुजुर्ग को देख रुकवाई गाड़ी, फिर खुद के वाहन से अस्पताल भिजवाया
बहजोई में हादसे में घायल बुजुर्ग को हौंसला देते एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई
बहजोई, अमृत विचार। अपनी बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे ग्रामीण की बाइक में अचानक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ग्रामीण घायल होकर सड़क पर गिर गया। उधर से गुजर रहे एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने घायल बुजुर्ग को अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से उपचार के लिए बहजोई सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया।
बहजोई के गांव सिंहपुर निवासी अशोक कुमार उम्र 70 वर्ष अपनी बाइक पर सवार होकर संभल की ओर से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह बहजोई संभल मार्ग स्थित गांव भवन के निकट पहुंचे तो संभल की ओर से ही आ रही वैगन आर कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग अशोक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए।
इसी दौरान उधर से एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और नीचे उतरकर घायल बुजुर्ग को हौंसला देकर परेशान न होने की बात कही। इसके बाद एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि वैगन आर कार का चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। एसपी के मानवीय चेहरे की लोग तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : संभल : हिंसा पीड़ित परिवारों के नाम पर पैसा वसूली व लोगों को भड़काने में कथित पत्रकार गिरफ्तार