मुरादाबाद: मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी का आरोप, तहरीर

मुरादाबाद: मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी का आरोप, तहरीर

मुरादाबाद/अगवानपुर, अमृत विचार। कैमरा व नकदी चोरी में जेल में बंद आरोपियों के भाई पर मीडिया कर्मियों ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

12 जुलाई को सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गांव बिशनपुर भीमठेर निवासी मीडियाकर्मी निजार खां व उनके साथी नसीम खान की कार के शीशे तोड़कर नकदी व कैमरा चोरी कर लिया गया था। 13 जुलाई की सुबह निजार खां को पता चला कि आसिफ उर्फ भूरा व मुन्नन ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी चोरी किया कैमरा हड्डी मील चौराहा पर दुकानदार को बेच रहे थे। 

यहां निजार ने आरोपियों से कैमरा मांगा तो वह धक्का देकर फरार हो गए। इसके बाद मीडियाकर्मी की शिकायत पर थाना मंझोला पुलिस कैमरा आरोपियों के घर से बरामद किया। साथ ही आरोपियों को जेल भिजवाया दिया था। आरोप है कि आरोपियों के भाई निजार खां को फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने अगवानपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार ने बताया कि निजार खां की ओर से तहरीर मिली है। जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- ‘एक्स’ हो गई ट्विटर चिड़िया, Elon Musk ने कहा- जल्द ही धीरे-धीरे सभी पक्षियों को कह देंगे अलविदा

ताजा समाचार

Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...
Prayagraj News : नगर विकास मंत्री ने झाडू लगाकर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास
वितुल कुमार होंगे सीआरपीएफ के नये महानिदेशक