बरेली: कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक जरा संभलकर चलिए, कहीं... कीचड़ में गिरकर न हो जाएं चोटिल

बरेली: कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक जरा संभलकर चलिए, कहीं... कीचड़ में गिरकर न हो जाएं चोटिल

बरेली, अमृत विचार। शहर के कोतवाली थाने से लेकर कोहाड़ापीर तक कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण सड़क पर मिट्टी फैली हुई है। यहां से निकलने वालों को सर्विस रोड न होने के कारण दिक्कत हो रही थी।

अब बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया। बारिश के बाद सड़कों पर पड़ी मिट्टी से कीचड़ हो गई है। ये कीचड़ राहगीरों के लिए आफत बन गई है। अगर जरा सी भी लापरवाही की तो सड़क पर गिरकर चोटिल हो सकते हैं लोग। मिट्टी पर पानी पड़ने से यह फिसलन वाली कीचड़ हो गई है। यहां से निकलने के दौरान अगर आप ने जरा सी लापरवाही की तो आप फिसल कर चोटिल हो सकते हैं। इसलिए बारिश के मौसम में इस रोड से सावधान रहें।

ये भी पढ़ें- बरेली: मकान कब्जाने की नीयत से छोटे भाई और उसकी पत्नी को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती

 

ताजा समाचार