बरेली: मंडल के नौ महाविद्यालयों में होगी ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की पढ़ाई

शाहजहांपुर और बदायूं में चार-चार और पीलीभीत में एक संस्थान में शुरू होगा कोर्स

बरेली: मंडल के नौ महाविद्यालयों में होगी ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की पढ़ाई

बरेली, अमृत विचार : मंडल के नौ संस्कृत महाविद्यालयों में ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की पढ़ाई होगी। इसको लेकर पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी है। दरअसल, संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों में छात्रों की संख्या कम है। संस्थान संचालन में आने वाला व्यय भी प्रबंधन के लिए चुनौती बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर और बरेली सीमा पर कावड़ियों को नहीं होगी परेशानी

संस्कृत संस्थानों का संचालन निरंतर होता रहे और छात्रों का संस्थानों में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने की मंशा से इस बार कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई गई है। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से संबद्ध विद्यालय और महाविद्यालयों में ज्योतिष ज्ञान और वास्तु शास्त्र की शिक्षा छात्रों को दी जाएगी।

योजना अनुसार कई और रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी आगामी कुछ माह में शुरू किए जाएंगे। मंडल में शाहजहांपुर में 4, बदायूं में 4 और पीलीभीत में एक संस्कृत महाविद्यालय है। जहां ये पाठ्यक्रम शुरू होंगे।

मंडलीय समन्वयक जसवंत सिंह ने बताया कि नए पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए सभी संस्थानों से प्रस्ताव मांगा गया है।उम्मीद है कि नए पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिए छात्र भी रुचि दिखाएंगे। परिषद से अनुमति मिलने पर 6 माह के भीतर कई और राेजगारपरक पाठ्यक्रम भी शुरू कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: कैफे में चल रहा हुक्का बार, खाना मांगने पर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट