Lucknow News : सोशल मीडिया एप पर युवती से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर CISF सिपाही करता रहा यौन शोषण

Lucknow News : सोशल मीडिया एप पर युवती से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर CISF सिपाही करता रहा यौन शोषण

लखनऊ अमृत विचार: सीआईएसएफ में तैनात सिपाही चंद्रभान आर्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से अलीगंज की रहने वाले युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। कुछ दिन पहले आरोपी ने युवती से बातचीत बंद कर दी। वह शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंची तो उसके पिता मुंशीराम आर्या ने गाली-गलौज कर भगा दिया। पीड़िता ने कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले सोशल मीडिया एप के माध्यम से वाराणसी निवासी चंद्रभान से दोस्ती हुई। चंद्रभान ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा दिया। पीड़िता ने बताया कि 5 अगस्त से 10 नवंबर के बीच आरोपी ने कैसरबाग इलाके में स्थित दो होटलों में मिलने के लिए बुलाया। फिर दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले अचानक चंद्रभान ने युवती से बातचीत करना बंद कर दूरी बना ली।

12 नवंबर को युवती आरोपी के घर पहुंची और शादी की बात कही तो उसके पिता ने धमकी देते हुए भाग दिया। आरोपी ने इसके बावजूद भी युवती से जल्द शादी का आश्वासन देकर वापस लखनऊ भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने दोनों मोबाइल बंद कर लिए। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की गयी है। जल्द पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म

गोमतीनगर इलाके में रहने वाली महिला को अगवा कर हरदोई के अशोक, अनुज और मुन्ना ने 4 अक्टूबर को सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर 24 दिसंबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मूल रूप से हरदोई निवासी पीड़िता महिला मौजूदा समय में गोमतीनगर इलाके में पति के साथ रहती हैं। आरोप है कि 4 अक्टूबर की रात आठ बजे वह बहन के साथ खरगापुर स्थित सब्जी मंडी खरीदारी करने गयी थी। वापस लौटते समय रेलवे लाइन के पास हरदोई खुर्दामदारपुर निवासी अशोक, अनुज व मुन्ना ने पीड़िता को अगवा कर लिया। उन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके मुंह में गमछा बांध दिया। इस बीच उनकी बहन जान बचाकर वहां से भागी। आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

बहन ने एक बाइक सवार से मोबाइल लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने उसी दिन घटना की शिकायत गोमतीनगर थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 15 अक्टूबर को उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र भेजा। फिर भी कुछ नहीं हुआ। कोर्ट के आदेश पर 24 दिसंबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें- Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन : Delhi AIIMS में ली अंतिम सांस