रामपुर : रिश्ता तय होने के बाद युवक ने भाई के साथ मिलकर युवती से की छेड़खानी
मिलक थाना क्षेत्र का मामला, तहरीर के आधार पर दोनों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। युवती का छह माह पहले मिलक निवासी एक युवक से रिश्ता तय हो गया। युवक ने मौका पाकर युवती से छेड़खानी कर दी। साथ ही युवक का भाई भी छेड़खानी करने लगा। दोनों अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे। काफी परेशान होने के बाद युवती ने थाने में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का कहना है कि छह माह पहले उसका रिश्ता मिलक निवासी अमन से हुआ था। युवती परिवार चलाने के लिए चौराहे पर रेडीमेड कपड़ों को बेचने का काम करती है। शादी तय हो जाने के बाद अमन युवती से फोन पर बातें किया करता था। उसके बाद अमन ने कपड़ों का काम करने से युवती को मना कर दिया,लेकिन युवती ने कपड़े बेचने बंद नहीं किया, तो युवक इसी बात से उससे चिढ़ने लगा। आरोप है कि युवक अमन ने उसको रास्ते में रोककर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी कर दी थी। उसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो बनाकर युवती के मोबाइल में भेजने लगा। अमन और उसका भाई विपिन रास्ते में रोककर युवती से छेड़खानी करने लगे थे। बदनाम करने की लगातार धमकी दे रहे थे।अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते रहे। काफी परेशान हो जाने के बाद युवती ने मिलक थाने में 25 दिसंबर को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : महंत को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए साधु-संतों में रोष