बरेली: कैफे में चल रहा हुक्का बार, खाना मांगने पर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बरेली: कैफे में चल रहा हुक्का बार, खाना मांगने पर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

डेमो इमेज

बरेली, अमृत विचार : प्रेमनगर के डीडीपुरम में एक कैफे में खाना मांगने पर युवक से संचालक समेत 20-25 युवकों ने मारपीट की। युवक के अनुसार कैफे में हुक्का बार चल रहा था। शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राजेन्द्र नगर निवासी विष्णु अग्रवाल ने बताया कि 6 जुलाई को वह डीडीपुरम स्थित लव कैफे में गए।

ये भी पढ़ें - बरेली: एटीएम बदलकर निकाले 1.11 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

वहां उन्होंने स्टॉफ से खाने के बारे में जानकारी की, तो बेरुखी से मना कर दिया। गेट खोलकर देखा तो अंदर धुआं ही धुंआ था। अंदर कई युवक और युवतियां थीं। वहां मौजूद शोबू गाली गलौज करते हुए लड़कियों का वीडियो बनाने का आरोप लगाने लगा। पड़ोस के दुकानदारों और लोगों ने मोबाइल चेक किया तो वीडियो नहीं मिला।

इसके बाद वह स्कूटी स्टार्ट करके जाने लगे तो शोबू और उसके 20-25 साथियों ने मारपीट शुरू कर दी और स्कूटी भी तोड़ दी। कान में चोट लगने के कारण सुनाई देना बंद हो गया। विष्णु का आरोप है कि शोबू नाबालिग लड़कियों को फंसाकर धर्मांतरण कराता है। शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: संदिग्ध अवस्था में अरिल नदी में युवक का तीसरे दिन मिला शव, मचा कोहराम