Lucknow News : बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को कुचलने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

Lucknow News : बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को कुचलने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार : सआदतगंज में बुधवार को बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास किया गया। टीम में उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता व अन्य कर्मचारी शामिल थे। गली सकरी होने के कारण स्कॉर्पियो फंस गई, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में अवर अभियंता ने सआदतगंज थाने में सत्येंद्र साहू और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अवर अभियंता निलेश सिंह के मुताबिक सुबह छापेमारी के दौरान मेहंदीगंज में संतोष साहू के अस्थाई मकान में बिजली चोरी कर ई-ऑटो चार्ज करते पकड़ा गया था। इसकी जानकारी होने पर अवर अभियंता निलेश सिंह, उपखंड अधिकारी भरत सिंह, तकनीकी कर्मी दिनेश कुमार आदि आगे जांच करने के लिए बढ़े तभी सत्येंद्र साहू ने स्कॉर्पियो से पूरी टीम को कुचलना का प्रयास किया जो पैदल ही कैम्पल रोड की तरफ चेकिंग करने जा रहे थे। इस घटना पर अधिशाषी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव स्थानीय पुलिस लेकर पहुंचे थे।

घटना से हड़कंप मच गया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। अवैध रूप से चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था। अवर अभियंता ने बताया कि सत्येंद्र साहू संगठित रूप से बिजली चोरी का गिरोह चलाता है। इसकी कई बार शिकायतें मिली थी। इस बिजली चोरी को पकड़े जाने के बाद सत्येंद्र साहू ने अपने कपड़े फाड़ डालें और आत्मदाह करने की धमकी दी। साथ ही उसकी पत्नी सोनिया साहू ने खुद को एक्साइज इंस्पेक्टर होने का दावा करके सबको सबक सिखाने की भी धमकी दी। इंस्पेक्टर सआदतगंज के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : शारीरिक संबंध बनाने में अयोग्य साबित हुआ पति, पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार