रामपुर : गुमशुदा बहन को खोजने प्रयागराज से चौकी पहुंची बहनें
मसवासी, अमृत विचार। गुमशुदा बहन को खोजने के लिए दो बहनें प्रयागराज से नगर की पुलिस चौकी तक पहुंच गई। पीड़ित बहनों ने दो दिन लगातार पुलिस चौकी के चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जिससे निराश होकर पीड़ित बहनें वापस लौट गईं। प्रयागराज निवासी माहिला आकांशा तिवारी 9 दिसंबर को बिना बताए घर से निकल गई। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिला। तब परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसके साथ ही आकंशा की दो बहनें लगातार उसकी सुरागकशी में जुटी रहीं। बहन के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए दोनों बहनें बुधवार शाम के समय नगर की पुलिस चौकी पहुंच गई। चौकी पुलिस को गुमशुदा बहन के मोबाइल की आखिरी लोकेशन नगर की बताते हुए उसकी तलाश करने के लिए मदद की गुहार लगाने लगीं। पीड़ित बहनों ने लगातार दो दिन पुलिस चौकी के चक्कर लगाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे निराश होकर दोनों पीड़ित बहनें गुरुवार को वापस घर लौट गईं।
ये भी पढ़ें - रामपुर : महंत को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए साधु-संतों में रोष