शाहजहांपुर: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात यात्री घायल, दो गंभीर

खीरी के कस्बा पलिया से खुटार, पुरनपुर, पीलीभीत यात्रियों को लेकर जा रही थी बस

शाहजहांपुर: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात यात्री घायल, दो गंभीर

खुटार, अमृत विचार। खुटार-पूरनपुर रोड पर लौहंगापुर जंगल में गुरुवार शाम प्राइवे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार सात यात्री घायल हो गए। जिनमें से दो गंभीर घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। वहीं मामूली घायल प्राइवेट इलाज करा कर गंतव्य को चले गए। घटना के बाद चालक-हेल्पर फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

गुरुवार को लखीमपुर खीरी के कस्बा पलिया से प्राइवेट बस सवारियों को भरकर खुटार और पीलीभीत के लिए निकली थी। बस में सात यात्री सवार थे। शाम करीब छह बजे खुटार के लौहंगापुर जंगल में बस पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। बस में सवार यात्री जैसे तैसे निकले और भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को एंबुलेंस से खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में जनपद पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर के मोहल्ला चौक निवासी शंकर लाल (55) उनके 35 वर्षीय बेटे दीपक कुमार घायल हुए हैं। जबकि अन्य घायल निजी अस्पताल चले गए। जहां उनका उपचार किया गया। हादसे के बाद पुलिस ने बस को क्रेन से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया है।

सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचा था। बस में सवार घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायल यात्री प्राइवेट अस्पताल चले गए। बस को कब्जे में लिया गया है। -राजेन्द्र कुमार रावत, थाना प्रभारी, खुटार

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अकाउंटेंट के अपहरण का किया था प्रयास...दो बदमाश और गिरफ्तार

ताजा समाचार

Manmohan Singh के बॉडीगार्ड रहे मंत्री असीम अरुण ने बताया, क्यों बीएमडब्ल्यू छोड़ मारुति 800 पसंद करते थे मनमोहन सिंह
Bareilly: प्रोजेक्ट पर हुए करोड़ों खर्च, फिर भी धरातल पर नहीं उतरे...टेंडर लेने को तैयार नहीं कंपनी
Manmohan Singh Death Live: कल राजघाट पर होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी बोले- मनमोहन सिंह के निधन ने गहरी पीड़ा पहुंचाई
रामपुर : पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, मौसम वैज्ञानिक जता रहे बारिश का अनुमान
Health News: ठंडी में गुड़, तिल, अलसी मूंगफली का करना चाहिए सेवन, बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मनमोहन सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे : एंटनी ब्लिंकन