Sambhal News : पंचायत को आया प्रेमी युगल पर रहम, प्यार को मिली मंजिल...खिल उठे चेहरे
संभल/कैलादेवी/अमृत विचार। कैलादेवी थाना क्षेत्र में शादी की जिद पर अड़े प्रेमिका व प्रेमी को पंचायत ने साथ साथ रहने का फैसला सुनाया तो प्यार की मंजिल मिलने की खुशी में प्रेमिका व प्रेमी के चेहरे खिल उठे। युवती दो बार अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी। सूचना मिलने पर मंगलवार की रात पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को हरियाणा से बरामद किया था। परिजनों के समझाने के बाद भी प्रेमिका प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण बेटी के साथ हरियाणा के हिसार में रहकर मजदूरी करता था। वहीं पर अमरोहा जिले के एक गांव निवासी युवक भी मजदूरी करता था। ग्रामीण की बेटी व युवक की साथ में काम करते करते आंख लड़ गई और एक दिन मौका मिलते ही युवती व युवक फरार हो गए। किसी तरह तलाश करते हुए परिजनों ने युवती व युवक को पकड़ लिया था। जिसके बाद ग्रामीण ने युवती को गांव में रह रही पत्नी के पास भेज दिया। लेकिन थोड़े दिन पहले युवती फिर से युवक के साथ जाकर हरियाणा में रहने लगी।
परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से युवती को बरामद करने की मांग की। मंगलवार की देर रात हरियाणा पहुंची कैलादेवी थाना पुलिस ने युवती व युवक को पकड़ लिया और बुधवार को पुलिस युवक व युवती को लेकर थाने आ गई। सूचना मिलने पर परिजन भी थाने आ गए। परिजन घर चलने के लिए युवती के आगे रोते गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन युवती युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद इस मामले के निपटारे को बैठी दोनों पक्षों की पंचायत ने युवती व युवक को साथ साथ रहने का फैसला सुना दिया। ऐसे में परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही युवती को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया।
ये भी पढ़ें : संभल: नई दुनिया बसाने घर से भाग रहा था प्रेमी जोड़ा, मगर सड़क हादसे में चली गई युवक की जान