संभल : सांसद जियाउर्रहमान के घर का एक मीटर मिला टेंपर्ड, दूसरे से हुई बाइपास कर बिजली चोरी
एक्सईएन परीक्षण ने सांसद के प्रतिनिधि और अधिवक्ता के समक्ष की मीटरों की जांच
संभल, अमृत विचार। बिजली विभाग ने मोहल्ला दीपा सराय में दिवंगत डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क और उनके पौत्र सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिजली मीटरों की जांच की तो एमआरआई करने पर गड़बड़ के साथ बिजली चोरी का मामला पकड़ में आया। दिवंगत डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क का मीटर टेंपर्ड मिला तो सांसद जियाउर्रहमान के मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी होना पाया गया। जांच के दौरान विवाद हुआ और आवाजें आईं तो पुलिस को लैब में बुला लिया गया। करीब साढ़े चार घंटे में मीटरों की जांच पूरी हुई।
बिजली विभाग ने मोहल्ला दीपा सराय में 17 दिसंबर को दिवंगत डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अलग-अलग बिजली कनेक्शनों से संबंधित मीटरों को उतारा था। जिसके बाद सांसद बर्क के घर पर स्मार्ट मीटर लगाया था। गुरुवार को बिजली मीटरों की अंतिम जांच के लिए प्रतिनिधि फिरासतउल्ला और कासिम जमाल एडवोकेट मीटर लैब पहुंचे। यहां करीब 11.30 बजे से सुरक्षा और निगरानी के बीच एक्सईएन विद्युत परीक्षण सुप्रीत सिंह और एई मीटर चंद्रभूषण ने मीटरों की जांच शुरू कराई। मीटरों की सील और अन्य चीजों की जांच हुई। जिसके बाद एमआरआई शुरू की गई। इस बीच लैब के गेट पर बाहर से ताला लगा रहा तो सिर्फ बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ही लैब में आ जा रहे थे। शाम करीब चार बजे मीटरों की जांच पूरी हुई। एक्सईएन विद्युत परीक्षण सुप्रीत सिंह ने बताया कि सांसद जियार्रहमान बर्क के नाम के कनेक्शन के मीटर की जांच की गई। मीटर की सील ओके पाई गईं। एमआरआई में पाया गया कि 30 मई से 13 दिसंबर तक मीटर में कोई वोल्टेज नहीं है। न करंट है न लोड है और न ही खपत है। दूसरा, 13 तारीख के बाद जब कनेक्ट कराया होगा तो डबल फेस आया। छह महीने में उनके द्वारा बिजली चोरी मीटर को बाईपास करके की गई होगी। वहीं दिवंगत डॉ.बर्क के कनेक्शन के मीटर एमआरआई में डाटा जो आया है उसमें करंट रिवर्सल का 16 महीने का टेंपर्ड आया है और उस समय खपत भी जीरो है, लोड भी जीरो है। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई वितरण खंड स्तर से होगी। दूसरी तरफ कासिम जमाल एडवोकेट ने कहा कि उन्होंने मीटर की जांच कराई। सीलें देखी गईं, अंदर बाहर सारी चीजें ओके आई हैं। वहीं फिरासतउल्ला ने कहा कि हमारी रिपोर्ट ओके मिली है। सारी सीलें ओके लिखी हुई हैं।
रिपोर्ट देखकर बताएंगे क्या होगा
एक्सईएन वितरण नवीन गौतम ने कहा कि मीटरों की जांच हो चुकी है। अभी उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। जांच रिपोर्ट मिलेगी तो बताया जाएगा कि आगे क्या होना है। बताते चलें कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज है और 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते विभाग ने नोटिस भी भेजा हुआ है। उनकी बिजली लाइन भी काट दी गई है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: अतिक्रमण पर सांठगांठ की शिकायत, लेखपाल ने कहा कि आरोप निराधार