मुरादाबाद: तोता ढूंढ लाओ पांच हजार रुपये इनाम पाओ, गली-गली लगे हैं पोस्टर
पालतू तोते की तलाश में दीनदयाल नगर में गली-गली लगाए गए पोस्टर
मुरादाबाद, अमृत विचार। दीनदयाल नगर में रहने वाले परिवार का 7 साल का पालतू तोता एक सप्ताह पहले लापता हो गया। तोते के लापता होने से परिवार सदमे में है। परिवार के लोग तोते को तलाशते हुए निराश हो गए तो उसकी तलाश में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए गली-गली में पोस्टर लगाए हैं।
दीनदयाल नगर फेज 2 निवासी विनीता पांडे का सात साल का पालतू तोता हैरी एक सप्ताह पूर्व अचानक घर से निकल कर लापता हो गया। पालतू तोते के गायब होने से परिवार को लोग सदमे में आ गए हैं। विनीता पांडे ने बताया कि उनका पालतू तोता हैरी एलेक्जेंडर प्रजाति का पहाड़ी तोता था। सात साल पहले जब वह मात्र 15-20 दिन का तब घर लाए थे। इसके बाद से ही वह परिवार का हिस्सा बन गया था। तोते की देखभाल उनकी बेटी विमानसा करती है। तोते के लापता होने के बाद से बेटी ज्यादा उदास है। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके तोते को लेकर आता है तो उसे पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : रेलवे के बंद मकान में मिला नगर निगम के सफाई कर्मी का शव, तीन दिन से था लापता