शाहजहांपुर और बरेली सीमा पर कावड़ियों को नहीं होगी परेशानी
एसपी ट्रैफिक और शाहजहांपुर एसपी देहात ने की बैठक
बरेली, अमृत विचार : सावन में कांवड़ियों को परेशानी न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। शनिवार को एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने फतेहगंज पूर्वी में शाहजहांपुर के एसपी देहात संजीव कुमार वाजपेयी और सीओ तिलहर प्रियांक जैन साथ बैठक की। जिसमें डायवर्जन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: कैफे में चल रहा हुक्का बार, खाना मांगने पर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर बैठक में रूट डायवर्जन को लेकर दोनों जिलों की सीमाओं पर लगने वाले जाम समेत अन्य समस्याओं पर वार्ता की। बैठक में हुलासनगर पुल पर हो रहे काम को जल्द से जल्द पूरा कराया गया। इसके अलावा कटरा से जैतीपुर होते हुए दातागंज की तरफ प्रतिबंधित भारी वाहन को चलाने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा ढाबों पर ट्रकों को खड़ा कराया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: एटीएम बदलकर निकाले 1.11 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज