बरेली: गर्मी को मात दे रहे छोटे पोर्टेबल पंखे, दाम भी किफायती

बरेली: गर्मी को मात दे रहे छोटे पोर्टेबल पंखे, दाम भी किफायती

बरेली, विकास यादव अमृत विचार। शरीर को झुलसाने वाले तामपान ने आदमी को बेचैन कर दिया है। वह हर समय घर में बैठकर पंखे या एसी का फायदा नहीं ले सकता। ऐसे में कहीं भी आसानी से ले जाने वाले पोर्टेबल पंखे जरूर राहत का काम कर सकते हैं। यह पंखे आसानी से चार्ज होने के बाद तीन से चार घंटे का बैटरी बैकअप देकर जरूर राहत देने का काम करते हैं। इन दिनों बाजार में नैक कुलर, डीसी फैन, यूएसवी फैन की डिमांड बढ़ गई है। 

पंख3

गर्मियों में जब कहीं पर हवा का कोई साधन नहीं हो तो यह पंखे काफी राहत देने का काम करते हैं। शहर के बाजार में इन दिनों इस तरह के पोर्टेबल पंखों की डिमांड बढ़ गई है। बाजार में आसानी से मिलने वाले यह पंखे काफी पसंद किए जा रहे हैं।

आप को बताते हैं बाजार में किस-किस तरह के पंखे उपलब्ध हैं।
1-नैक कुलर इस पंखे को आप अपने गले में डालकर गर्मी में हवा का आनंद ले सकते हैं। आसानी से ब्लूटूथ डिवाइस की तरह इसे गले में डालकर आप कहीं भी जा सकते हैं।
2- 40 से 70 रुपये की कीमत का यूएसबी फैन बहुत ही किफायती फैन है। इसे आप अपने मोबाइल में यूएसबी की तरह लगाकर उपयोग कर सकते हैं। जितना आप की मोबाइल की बैटरी का बैकअप है। यह उतनी देर मोबाइल से चलता रहेगा। 
3-डीसी फैन को आप मोबाइल की तरह चार्ज कर सकते हैं। यह इतना छोटा होता है कि आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। यात्रा के दौरान गर्मी से बचने के लिए इसका उपयोग कर आप इसका फायदा उठा सकते हैं। यह पोर्टेबल फैन मात्र चालीस रुपये से शुरू होकर 500 रुपये की रेंज तक में उपलब्ध हैं। 

पंख2

इस बारे में जानकारी देते हुए अमन ट्रेडर्स के नाम से दुकान चलाने वाले महेंद्र सिंह उर्फ विक्की ने बताया इस समय मोबाइल से चलने वाले चार्जेबिल पंखे मौजूद हैं। हैंडिफैन जिसमें हवा के साथ ही लाइट आदि की सुविधा दे रखी है। यात्रा के दौरान इनका उपयोग कर गर्मी से बचा जा सकता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: सिरौली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वारंटिओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश