बरेली: सिरौली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वारंटिओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से अदालत में हाजिर न होने वाले 11 वारंटिओं को सिरोली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। संबंधित न्यायालय ने ढाह गौटिया के महेंद्र पाल, ढकपुरा के उम्मेदी, डालचंद गौटिया के मोरपाल, शाहबाजपुर के बाबू, संग्रामपुर के रामेश्वर, भानु प्रताप,अंजनी के विकास पांडे, शिवपुरी के बबलू , औरंगाबाद के राकेश, उदयपाल, गुलरिया उपराला के राकेश के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनरीक्षक विजय पाल सिंह, पवन कुमार, संदेश सिंह, मुख्य आरक्षी रिंकू यादव, अतर सिंह, सौरभ भाटी, सुमित सिंह, कपिल देवल ,शिवम यादव, राहुल यादव शामिल रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: चाचा से विवाद होने पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान