ओडिशा: मंत्रिमंडल में आज शामिल किए जाएंगे नए मंत्री
भुवनेश्वर। ओडिशा मंत्रिमंडल में सोमवार को नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा और राज्यपाल गणेशी लाल यहां सुबह 10 बजे एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भंजनगर के विधायक एवं पिछले हफ्ते विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले बिक्रम केशरी अरुखा, राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक और बांगिरिपोसी के विधायक सुदाम मरांडी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। अपने गृह राज्य हरियाणा के निजी दौरे पर गए राज्यपाल शपथ समारोह के कार्यक्रम से एक दिन पहले रविवार को भुवनेश्वर लौट आए।
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा एक न्यूज एजेंसी समेत प्रेस को भेजे गए आमंत्रण के मुताबिक समारोह भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में सुबह करीब 10 बजे होगा। स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास और श्रम मंत्री श्रीकांत साहू ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास के स्थान पर भी किसी की नियुक्ति नहीं की गई है, जिनकी जनवरी में हत्या कर दी गई थी। राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को स्कूल एवं जन शिक्षा तथा श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। इससे पहले वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
ये भी पढ़ें- विश्व में भारत का मान बढ़ाने के ‘मिशन’ पर हैं प्रधानमंत्री मोदी: अमित शाह