विश्व में भारत का मान बढ़ाने के ‘मिशन’ पर हैं प्रधानमंत्री मोदी: अमित शाह

विश्व में भारत का मान बढ़ाने के ‘मिशन’ पर हैं प्रधानमंत्री मोदी: अमित शाह

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में भारत का मान बढ़ाने के ‘मिशन’ पर हैं और एक राष्ट्रपति द्वारा उनका ‘ऑटोग्राफ’ मांगा जाना तथा एक अन्य राष्ट्राध्यक्ष द्वारा उनके पैर छूने से, उन्हें (मोदी को) मिल रहा सम्मान प्रदर्शित होता है।

शाह ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित छरोदी गांव में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित अहमदाबाद नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने छह दिनों में छह देशों की यात्रा की और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की।

उन्हें मिल रहे सम्मान को देखना सचमुच में अनूठा है। एक राष्ट्राध्यक्ष ने उनका ऑटोग्राफ मांगा, जबकि एक अन्य ने उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।’’ वह क्वाड देशों के नेताओं की जापान में हुई बैठक का उल्लेख कर रहे थे।

बैठक में, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने यह याद किया कि किस तरह गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90,000 से अधिक लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया था। इस पर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्हें (बाइडन को) उनका ‘ऑटोग्राफ’ ले लेना चाहिए।

वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने मोदी के वहां पहुंचने पर सम्मान के तौर पर हवाईअड्डे पर उनके पैर छूते हुए उनका स्वागत किया। शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को मिला यह सम्मान 130 करोड़ भारतीयों, विशेष रूप से गुजरातियों को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी विश्व में भारत का मान बढ़ाने के मिशन पर हैं। मैं आश्वस्त हूं कि उनके प्रयासों से विश्व में भारत का और मान बढ़ेगा।’’

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 40 विधायकों का शिंदे पर 2,000 का नोटबंदी ना कराने का दबाव: संजय राउत

ताजा समाचार

पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में