PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- वह अपनी तरह की अनूठी हस्ती थे 

PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- वह अपनी तरह की अनूठी हस्ती थे 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह एक ऐसी अनूठी हस्ती थे जो एक उत्कृष्ट राजनेता होने के साथ ही अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार भी थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता मुखर्जी ने भारत का 13 वां राष्ट्रपति बनने से पहले कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया। 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। प्रणब बाबू एक ऐसी अनूठी हस्ती थे जो एक उत्कृष्ट राजनेता होने के साथ ही अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार भी थे।"

उन्होंने कहा, "भारत के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनके पास विभिन्न क्षेत्रों में आम सहमति बनाने की अद्भुत क्षमता थी और यह शासन में उनके व्यापक अनुभव और भारत की संस्कृति एवं लोकाचार के बारे में उनकी गहरी समझ के कारण संभव हुआ।" मोदी ने कहा, "हम अपने देश के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के वास्ते काम करते रहेंगे।" 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का बिरला को पत्र, राहुल-प्रियंका के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों को ‘रिकॉर्ड’ से हटाएं 

ताजा समाचार

देश में हर साल मिलते हैं कैंसर के 15 लाख नए मरीज, मनाया गया 38वां स्थापना दिवस
संभल में मुस्लिम घनी बस्ती के बीच मिला एक और मंदिर, अतिक्रमण हटाते हुए पड़ी पुलिस की नजर
Threat: क्रिसेंट पब्लिक स्कूल समते दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 9 दिन में पांचवीं घटना
पीलीभीत: पुरानी सब्जी मंडी में गरजी जेसीबी, अतिक्रमण हटने से सालों बाद दिखी सड़क की चौड़ाई
Bareilly: पिता पर उठाया हाथ तो बेटों ने तमंचे से ठोका, बदला लेने की जिद में दुकानदार की कर दी हत्या
रास्ते में रोड़ा न बनो वर्ना तेजाब से नहला दूंगा: कानपुर में शोहदे ने छात्रा की मां को रोककर दी धमकी