Video: सीएम योगी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते

Video: सीएम योगी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते

लखनऊ। राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम पर तंज कसते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते हैं। सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी निशान साधा। 

सीएम योगी ने कहा कि देश को भाषावाद और क्षेत्रवाद जैसे तमाम वादों में बांटने वाले भी सत्याग्रह नहीं कर सकते। मौन जीवों की बात तो दूर मनुष्य के प्रति भी जिनकी संवेदना न हो, उन्हें सत्याग्रह का अधिकार नहीं है। सीएम योगी ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किए।

सीएम योगी ने कहा कि गांधी जी ने अपने जीवन में सदैव सत्य, अहिंसा और अस्तेय को स्थान दिया था। उनका इस बात के लिए आग्रह था। उनका आग्रह ही सत्याग्रह कहलाया। उन्होंने कहा कि देश के अंदर बहुत सारे लोगों को शासन करने का अवसर प्राप्त हुआ था, लेकिन मौन जीवों की बात दूर मनुष्य के प्रति भी जिनके अंदर भाव न हो, वो क्या सत्याग्रह करेंगे। असत्य के मार्ग पर चलने वाला सत्याग्रह की बात नहीं कर सकता। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग सत्याग्रह नहीं सकते हैं।

इस दौरान सीएम योगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह की व्याख्या करते हुए कहा कि मन, वचन और कर्म पर चलना ही सत्याग्रह है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को उनके आचार और व्यवहार पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिसके आचरण और व्यवहार, आचार और विचार, कथनी और करनी में फर्क होता है, वह सत्याग्रह नहीं कर सकता। 

यह भी पढ़ें:-लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने को लेकर हरियाणा व पंजाब में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया

ताजा समाचार

संभल हिंसा की जांच को पहुंची बैलिस्टिक एक्सपर्ट टीम, किया सीन रिक्रिएट
मालिकाना हक को ग्रामीणों ने निकाला जुलूस, किया धरना प्रदर्शन
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : अनुकंपा नियुक्ति हेतु मृतक कर्मचारी के संस्थान के प्रबंधक द्वारा उम्मीदवार की सिफारिश  उचित नहीं
UP PCS J Exam 2022 : इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश, अनियमितताओं की जांच के लिए स्वतंत्र आयोग का होगा गठन
Prayagraj News : भर्ती प्रक्रिया में निर्धारित चिकित्सा बोर्ड द्वारा किए गए मूल्यांकन में हस्तक्षेप से किया इनकार
शाहजहांपुर: खुद को सऊदी अरब पुलिस का दरोगा बताकर ठग लिए 1.75 लाख रुपये