कर्नाटक में BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कर्नाटक में BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बेंगलुरु। कर्नाटक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल को कर्नाटक लोकायुक्त के अधिकारियों ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। खास बात है कि पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त ने तलाशी अभियान चलाया और प्रशांत के पास से करीबी 8 करोड़ रुपए बरामद किया गया। प्रशांत, चन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक के. मदल विरुपक्षप्पा के बेटे हैं। 

इस साल के अंत में कर्नाटक में चुनाव होना है, ऐसे में इस घटना को सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक गंभीर झटके के रूप में देखा जा रहा है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब विपक्ष कर्नाटक की भाजपा सरकार पर 40 फीसदी कमीशन और सरकारी टेंडरों में घूसखोरी को लेकर हमलावर है।

बताया जा रहा है कि प्रशांत ने एक टेंडर प्रक्रिया को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। उन्हें उनके कार्यालय में 40 लाख रुपये स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रशांत को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब दस्तावेजों की जांच कर रही है।

कर्नाटक साबुन और डिटर्जेट लिमिटेड (केएसडीएल) को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए निविदा के आवंटन के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। प्रशांत के पिता केएसडीएल के अध्यक्ष हैं। अधिकारियों के भाजपा विधायक विरुपक्षप्पा से पूछताछ करने की संभावना है, क्योंकि कच्चे माल की खरीद निविदा के लिए केएसडीएल अध्यक्ष के लिए से रिश्वत का पैसा प्राप्त किया गया था।

विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस घटना को लेकर बीजेपी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। लोकायुक्त ने कहा, 'घूस के तौर पर 81 लाख रुपये मांगे गए थे। व्यक्ति 40 लाख रुपये दे रहा था।' प्रशांत ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में वित्तीय सलाहकार भी रहे हैं। एसीबी के बंद होने के बाद उन्होंने लोकायुक्त में शामिल होने के प्रयास किए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था।

लोकायुक्त ने बताया कि हमने विधायक के कार्यालय से 1.2 करोड़ रुपये बरामद किए, जहां से प्रशांत को पकड़ा गया था। लोकायुक्त पुलिस ने प्रशांत के संजयनगर स्थित डॉलर्स कॉलोनी स्थित आवास का दौरा किया। एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार सुबह प्राथमिकी दर्ज की गई, उसके बाद प्रशांत को पकड़ने का जाल बिछाया गया था।

ये भी पढ़ें : मनसे नेता संदीप देशपांडे पर अज्ञात लोगों ने किया हमला 

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़ मामला: अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस के सामने पेश हुए, अस्पताल जाने का प्रस्ताव किया रद्द
कासगंज: कब्रिस्तान से चोरों ने उड़ा लिया लोहे का गेट, लोगों में आक्रोश
कुमार विश्वास को किसी के निजी जीवन में दखल देने का कोई अधिकार नहीं: KL शर्मा ने बोला हमला
लखीमपुर खीरी: चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद
एनआईए ने साइबर ठगी मामले में दिल्ली के जामिया नगर में की छापेमारी, डेबिट कार्ड, पासबुक समेत अन्य दस्तावेज किए जब्त
कानपुर के सचिन की फिल्म 'ME, RAANI' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, जानिए करियर बॉय से प्रोड्यूसर बनने की कहानी