एनआईए ने साइबर ठगी मामले में दिल्ली के जामिया नगर में की छापेमारी, डेबिट कार्ड, पासबुक समेत अन्य दस्तावेज किए जब्त

एनआईए ने साइबर ठगी मामले में दिल्ली के जामिया नगर में की छापेमारी, डेबिट कार्ड, पासबुक समेत अन्य दस्तावेज किए जब्त

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मानव तस्करी और साइबर ठगी मामले की जांच के तहत दिल्ली के जामिया नगर में हाल में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के घर पर छापेमारी की। एजेंसी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। शनिवार को की गई छापेमारी में मोबाइल फोन या टैबलेट और कई बैंकों के डेबिट कार्ड, पासबुक और चेक बुक सहित अन्य वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए। 

एनआईए ने बयान में कहा कि यह मामला कामरान हैदर और अन्य आरोपियों द्वारा एक आपराधिक साजिश से जुड़ा है, जो भारतीय युवाओं को लाओ पीडीआर के ‘गोल्डन ट्राइंगल’ क्षेत्र में भेजने में संलिप्त थे।‘गोल्डन ट्राइंगल’ क्षेत्र में थाईलैंड, लाओस और म्यांमा के कुछ हिस्से शामिल हैं। दुनिया में अफीम की व्यापक खेती के कारण ये देश मादक पदार्थों की वैश्विक तस्करी में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। 

बयान में कहा गया है कि गिरोह के पीड़ितों को लाओ पीडीआर में साइबर जालसाजी के लिए मजबूर किया गया था जिसमें यूरोपीय और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया गया था। अब तक की जांच से पता चला है कि हैदर ने पूरे ऑपरेशन में मदद की थी और वह उन पीड़ितों से क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के जरिए पैसे ऐंठने में भी शामिल था, जिन्होंने चीनी जालसाजों के चंगुल से निकलने की कोशिश की थी। 

यह भी पढ़ें:-BPSC Protest: प्रशांत किशोर का आमरण अनशन के चौथे दिन भी जारी, राहुल गांधी और तेजस्वी से मांगा समर्थन

 

ताजा समाचार

कानपुर में सर्दी का सितम शुरू: अर्मापुर में अंगीठी तापते समय महिला की जलकर मौत, युवक और वृद्ध ने भी तोड़ा दम
कानपुर में निवेश कर राशि को दो गुना करने का दिया झांसा: ठग लिए 42 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला
अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर प्रहार, कहा- हर विभाग में हो रही लूट, भ्रष्टाचार चरम पर...
गुजरात के पोरबंदर में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कोस्टगार्ड पायलट की मौत: आज पार्थिव शरीर पहुंचेगा Kanpur, यहां होगा अंतिम संस्कार
Bareilly: एक और महिला की हत्या, सिर के बाल गायब, बिना कपड़ों के नहर में फेंका शव
कानपुर में दुष्कर्म के आरोपी बजरंगी ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास: फेसबुक में लाइव आकर बोला- 4 बजे गोविंद नगर थाने में दूंगा जान