कानपुर के सचिन की फिल्म 'ME, RAANI' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, जानिए करियर बॉय से प्रोड्यूसर बनने की कहानी

पहले स्वीकार नहीं करती मुंबई, जिद देती है सफलता

कानपुर के सचिन की फिल्म 'ME, RAANI' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, जानिए करियर बॉय से प्रोड्यूसर बनने की कहानी

अभिषेक वर्मा, कानपुर। पड़ोसी से 1 हजार रुपये मांगकर मुंबई पहुंचे शहर के एक जिद्दी लड़के ने वह कर दिखाया, जो हमें सपने देखने के लिये विवश करता है। टीवी इंडस्ट्री में बतौर करियर बॉय के रूप में कदम रखने वाले शहर के सचिन श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत के बलबूते खुद की प्रोडक्शन कंपनी खड़ी कर दी। सचिन द्वारा प्रोड्यूस शॉर्ट फिल्म ‘मी रानी’ तो ऑस्कर के लिये भी नॉमिनेट हुई। 

11

बिजनेस टॉयकून आनंद महिंद्रा के एक ट्वीट से प्रभावित होकर बनी फिल्म मी रानी ने हाल में ही बैंग्लुरु इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फैस्टिवल में पहला प्राइज झटककर शॉर्ट फिल्म की दुनिया में खलबली मचा दी है। अमृत विचार से बातचीत में सचिन ने कहा कि मुंबई शहर पहली बार में किसी को स्वीकार नहीं करता है। मेहनत, हिम्मत और जिद करने वाले को ही मुंबई शहर सफल बनाता है। 

कानपुर के जुही लाल कॉलोनी निवासी सचिन श्रीवास्तव उधार पैसे लेकर 2003 में पहली बार मुंबई पहुंचे। यहां अपने ताऊ के घर कल्याण सहारा मांगने गये तो उन्होंने रखने से इनकार कर दिया। सचिन ने बताया कि जेब में खत्म हुये पैसों और रिश्तेदार की दुत्कार ने अंदर से तोड़ा, लेकिन फिर एक दोस्त को फोन लगाया और उसने मुझे मुंबई शहर में आसरा दिया। 

उन्होंने कहा कि मुंबई में रिश्तेदार नहीं होते, सिर्फ दोस्त होते हैं। सचिन में बताया कि शुरुआत में गुजर-बसर करने के लिये घरों में पेंट (पुताई) करने का काम किया। फिर यूटीवी प्रोडक्शन में पहली जॉब कॅरियर बॉय की लगी। इसमें एग्रीमेंट साइन कराना, सेट के बाहर के कार्य कराना जैसे काम किये। करीब 7 वर्षों तक टीवी इंडस्ट्री में काम कर लाइन व प्रोडक्शन का पूरा काम सीखा। 

सचिन ने बताया कि इन वर्षों में असिस्टेंट और फिर प्रोडक्शन हेड तक सफर तय किया। उन्होंने बताया कि झांसी की रानी, राम मिलाय जोड़ी, मायका जैसे हिट टीवी शो के प्रोडक्शन टीम में रहा। 2010 के बाद टीवी छोड़कर एड की दुनिया में कदम रखा। यहां भी फिर से असिस्टेंट से शुरुआत की। 

एक वर्ष कठिन परिश्रम के बाद एड मैनेजर से लाइन प्रोड्यूसर तक का सफर पूरा किया। 2015 में फ्री लांसर के रूप में लाइन प्रोडक्शन का काम शुरू किया। रेड आइस व कई दूसरी बड़ी कंपनियों से काम उठाकर बजट, एड शूट लोकेशन, सीन बनाना शुरू किया। टारगेट से कम बजट में एड बनाकर दिया जिससे काम मिलते गये। 

2012 में गिरा और फिर उठ खड़ा हुआ

सचिन ने बताया कि 2012 में एक फिल्म बनाने का रिस्क लिया था। पैरानार्मल इश्क के नाम से फिल्म बनाई और फंड रेज कर उसे कानुपर, लखनऊ, आगरा के 25 थेयटरों में रिलीज किया। लेकिन, यह फिल्म को रिस्पांस नहीं मिला। करीब 35 लाख रुपये के घाटे में आया, जिससे कई वर्ष तक चुकाया। सचिन ने का कि लेकिन, इस हार के बाद भी हार नहीं मानी। 

2017 में कंपनी बनाई, आज 20 लोगों का स्टॉफ

सचिन ने बताया कि 2017 में उन्होंने कैरीऑन फिल्म्स के नाम से लाइन प्रोडक्शन कंपनी को लीगल रूप में शुरू किया। यहां लाइन प्रोडक्शन के साथ ही प्रोड्यूस का भी काम शुरू किया। इसी के बैनल तले 2022 में शिवानी मेहरा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘मी रानी’ मराठी शॉर्ट फिल्म को प्रोड्यूस किया। 

2023 में इंटरनेशनल प्लेट फॉर्म पर फिल्म फेस्टिवल के लिये फिल्म को भेजा। जिसने अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीते। सचिन ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके दो छोटे भाई आकाश और राहुल भी हैं। आकाश अब कंपनी में लाइन प्रोड्यूसर, राहुल प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर है। उन्होंने बताया कि कंपनी को अच्छे काम मिल रहे हैं। टीम में 20 लोग कार्यरत हैं।  

‘मी रानी’ की सफलता से टीम गदगद

‘मी रानी’ ने टोरंटो फिल्म फेस्टिवल, वाशिंगटन डीसी में तस्वीर फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट शॉर्ट फिल्म के अवार्ड मिले हैं। सचिन ने बताया कि मी रानी लॉस एंजिल्स में शॉर्टड टीवी के लिये बेस्ट शॉर्ट फिल्म ऑफ दी ईयर चुनी गई। उन्होंने बताया कि यहां हॉलीवुड थियेटर में 1 सप्ताह फिल्म को दिखाया गया। ऑस्कर के लिये चुनी गई चार शॉर्ट फिल्मों में एक मी रानी में रही। 

अनुजा, सन फ्लॉवर, लापता लेड़ीज के साथ ‘मी रानी’ चुनी गई। सचिन ने बताया कि बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित शॉट फिल्म 'मी, रानी' को ऑस्कर में 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' श्रेणी में चुना गया था। फिल्म की पटकथा एक भारतीय गांव की कहानी से प्रेरित थी, जो महिंद्रा द्वारा प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद वायरल हो गई थी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक बच्ची की दुनिया पर आधारित है जो जमीन पर कैरम बोर्ड बनाती है। लेकिन वह बहुत क्रिएटिव है। 

यह भी रही उपलब्धि

केबीसी का प्रोमो शूट, गो गोवा गोन, कोटक, एचडीएफसी, मुथुट फाइनेंस समेत कई बड़े एड किये। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन, सैफ अली, करीना, सारा अली खान, आर्यन खान, शाहरूख समेत सभी बड़े एक्टर्स के साथ एड शूट व अन्य कार्य कर चुके हैं। 

कानपुर न आऊं तो तबियत खराब हो जायेगी

सचिन ने कहा कि भले ही मुंबई ने सब कुछ दिया पर वर्ष में तीन बार कानपुर न आऊं तो तबियत खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि देश और देश के बाहर कई एड शूट किये हैं। लेकिन शहर से प्यार खत्म नहीं होता। सपने की कोई सीमा नहीं है। वह सब कुछ करना चाहता हूं जिससे मेरे शहर का नाम हो। 

शोहड़ा की शूटिंग खत्म, 2026 में करेंगे रिलीज

सचिन ने बताया कि अभी शोहड़ा (फेस्टिवल) फीचर फिल्म की शूटिंग पूरी की है। शोहड़ा 13 वर्ष के मराठी बच्चे पर आधारित फिल्म है। यह एक त्योहार होता है जिसमें पिता की चप्पल बच्चे को पहनाई जाती है, और इसी के साथ उसके जीवन में जिम्मेदारी की शुरुआत होती है। सचिन ने बताया कि एक इमोशनल स्टोरी है। जिसे हम फरवरी 2025 से अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि 2026 में फिल्म को थियेटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बनेगा मॉल; शोरूम्स, कैफेटेरिया, रेस्त्रां व ज्वैलरी शॉप होंगी, 42 करोड़ रुपये से होगा निर्माण

 

ताजा समाचार