गंदगी व अव्यवस्थाओं पर सचिव उच्च शिक्षा ने लगाई फटकार

गंदगी व अव्यवस्थाओं पर सचिव उच्च शिक्षा ने लगाई फटकार

हल्द्वानी, अमृत विचार: सचिव उच्च शिक्षा व तकनीकी रंजीत सिन्हा ने शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में गंदगी व अव्यवस्थाओं पर प्राचार्य व संबंधित विभागाध्यक्ष को लताड़ लगाई। सचिव भूगोल विभाग में निरीक्षण करने पहुंचे जिस दौरान उन्होंने कक्षा में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। दीवारों के कोने गुटखा की पीक से पटे हुए थे। साथ ही छत में मकड़ी के जाले लगे थे। जिस पर उन्होंने सफाई को लेकर विभागाध्यक्ष बीआर पंत को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में नियमित तौर पर सफाई की जानी चाहिए लेकिन गंदगी देखकर लगता है कि कई दिनों से सफाई नहीं की गई है। भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला के निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान प्राचार्य एनएस बनकोटी ने बताया कि नया भवन शीघ्र तैयार हो जाएगा जिसमें अंग्रेजी, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र की कक्षाएं चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत विभाग में जगह की कमी है।

 नया भवन बनने के बाद खाली कमरों में विभाग को यहां शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बीआर पंत से पूछा कि भूगोल विभाग की कक्षाओं के लिए क्या योजना है जिस पर उन्होंने बताया कि नये भवन बनने के बाद खाली कमरों में कक्षाएं चलाई जाएंगी। इस पर सचिव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कॉलेज के पास कक्षाओं के संचालन को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। प्राचार्य व विभागाध्यक्ष के बीच संवाद की कमी है। इसके बाद सचिव ने राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के जूलॉजी, बॉटनी, रसायन, भौतिक, भूगोल विभाग की लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने सारी कमियों को दूर करने के लिए आईडीपी बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कॉलेज के मास्टर प्लान का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज में 500 छात्रों की क्षमता वाले परीक्षा हॉल से संबंधित जानकारी ली जिसकी डीपीआर शासन को भेजी गई है। 

कॉलेज बांट रहे डिग्री, युवाओं को नहीं मिल रही नौकरी-

रंजीत सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में आपदा प्रबंधन में विशेषज्ञों की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि केवल रेस्क्यू और पुर्नवास के बारे में जानकारी देने से काम नहीं चलेगा। आज के समय में विश्लेषण की जरुरत है। लेकिन इसके लिए योग्य छात्र नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज डिग्री तो दे रहा है लेकिन कौशल नहीं होने से यहां से निकलने वाले युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।