लखीमपुर खीरी: छटनी के विरोध में बिजली संविदा कर्मचारियों का आंदोलन तेज

लखीमपुर खीरी: छटनी के विरोध में बिजली संविदा कर्मचारियों का आंदोलन तेज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: छटनी के विरोध में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का आंदोलन तेज हो गया है। रविवार को जिले भर से आए संविदा कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्र के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की। 

बिजली विभाग ने एक आदेश जारी किया है कि अब शहरी क्षेत्र में पावर हाउस पर महज 18.5 प्रतिशत कर्मचारी और ग्रामीण क्षेत्र के पावर हाउस पर 12.5 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्य करेंगे, जबकि लखीमपुर स्थित पावर हाउस पर 46 कर्मचारी कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्र ने कहा कि प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने पावर कार्पोरेशन के पत्र 15 मई 2017 का उल्लंघन कर 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य के लिए 36 कर्मचारियों की तैनात करने का आदेश जारी किया है।

33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने मेसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड के साथ 18.5 प्रतिशत कर्मचारियों को तैनात करने हेतु अनुबंध किया है। इससे जहां एक तरफ पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर शेष बचे कर्मचारियों पर कार्य का अधिक भार पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि जब इतने कर्मचारी होने के बावजूद भी बिजली सप्लाई चलाने में समस्या होती है। तब 18.5 प्रतिशत कर्मचारी किस प्रकार से बिजली सप्लाई को चला पाएंगे। यदि संविदा कर्मचारियों को न्याय नहीं मिला तो इसका असर आम जनमानस पर भी पड़ेगा। दुर्घटनाओं में भी वृद्धि होगी। विभाग का कार्य भी प्रभावित होगा। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की क्षति अथवा औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी बिजली प्रबंधन की होगी। चेतावनी दी, यदि पूर्व से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की छटनी की गई तो सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे। 

सभा को महामंत्री विकास तिवारी, अमित कुमार मिश्रा, पंकज अवस्थी आदि पदाधिकारियों और कई संविदा कर्मचारियों ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में रामबहादुर, अंकित राजवंशी, मुनेश चन्द्र, बहाउद्दीन, दिव्यांशु त्रिवेदी, विक्रम चंद्र गांधी, विनय कुमार वर्मा, प्रदीप दीक्षित सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : निर्माणाधीन मकान में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

ताजा समाचार

लखनऊः 5 लाख उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट, कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
Bareilly: निलंबित लेखपाल साथी के साथ गिरफ्तार, पूर्व इंस्पेक्टर की मदद से जमीन पर किया था कब्जा
कानपुर में दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पहुंची थाने: बोली- गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया
कानपुर में सर्दी का सितम शुरू: अर्मापुर में अंगीठी तापते समय महिला की जलकर मौत, युवक और वृद्ध ने भी तोड़ा दम
कानपुर में निवेश कर राशि को दो गुना करने का दिया झांसा: ठग लिए 42 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला
अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर प्रहार, कहा- हर विभाग में हो रही लूट, भ्रष्टाचार चरम पर...