बहराइच: कैसरगंज में निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा, श्रद्धालुओं ने की फूलों की वर्षा

बहराइच: कैसरगंज में निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा, श्रद्धालुओं ने की फूलों की वर्षा

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के कैसरगंज नगर में रविवार को खाटूश्याम की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में ध्वज लिए श्रद्धालु भक्ति की धुनों पर थिरकते रहे। निशान यात्रा का कस्बे में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में करीब एक हजार ध्वज हाथों में लिए महिला व पुरुष श्रद्धालु चल रहे थे।

निशान यात्रा कार्यक्रम सब्जी मण्डी से होती हुई तहसील गेट तक पहुची वंहा से होते हुए यह यात्रा हनुमान मन्दिर के निकट पहुंची जंहा श्रदालुओं ने पुष्प वर्षा कर इस निशान यात्रा स्वागत किया। वहा डीजे गाड़ी के आगे ध्वज लिए श्रद्धालु, बाबा खाटू श्याम के गीतों पर थिरकते रहे। सैकडों की संख्या मे महिलाओं की भी भागीदारी रही। निशान यात्रा निकलने से पूरा कस्बा भक्ति रस मे डूब गया।

cats

हनुमान मन्दिर होते हुए निकली इस यात्रा मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरित किया गया। पूरा रास्ते श्रदालु खाटू श्याम के जयकारे लगाते रहे। निशान यात्रा का समापन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हुआ जंहा सैकडों लोगों ने प्रसाद  ग्रहण किया।

इस मौके पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह,कार्यक्रम संयोजक अरविंद यज्ञसेनी, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा,  मंडल अध्यक्ष शिवानंद सिंह, शिवसहाय सिंह, बुद्ध सागर गुप्ता, ओम प्रकाश पारीक, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी, नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट, मनीष श्रीवास्तव, सुनील रस्तोगी, रतन पारीक, नानबच्चा सोनी, पवन सिंह,आशु सोनी, अनिल सोनी, उमा प्रताप सिंह, अतुल यज्ञसेनी, श्यामजी, प्रफुल्ल राज सिंह, भरत कौशल, आलोक जयसवाल, गुलाब सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रीतेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, हरिद्वारी गुप्ता, सत्यम सोनी, उमा प्रताप सिंह, विनोद जैन, हीरालाल, बद्रीबाबा, अरविंद श्रीवास्तव, सहित सैकडो संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

ताजा समाचार

Bareilly: एक और महिला की हत्या, सिर के बाल गायब, बिना कपड़ों के नहर में फेंका शव
कानपुर में दुष्कर्म के आरोपी बजरंगी ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास: फेसबुक में लाइव आकर बोला- 4 बजे गोविंद नगर थाने में दूंगा जान
Milkipur by-election: चुनाव आयोग आज कर सकता है मिल्कीपुर उपचुनाव का ऐलान, योगी ने 6 मंत्रियों को सौंपा जिताने का टास्क
पीलीभीत: हैबिटैट बन रहा गन्ना, व्यवहार में परिवर्तन...जंगल से घूम रहे बाहर पांच बाघ
Delhi Elections 2025: चुनाव आयोग आज 2 बजे करेगा दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान
Barabanki News: ठंड से ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयत, आनन फानन में पहुंचाया गया जिला अस्पताल, डाक्टर ने घोषित की मृत