बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला

बाराबंकी, अमृत विचार। लेखपाल की रिश्वतखोरी को लेकर एंटी करप्शन टीम से शिकायत करना पीड़ित पक्ष को भारी पड़ गया। एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने से नाराज साथी लेखपालों पर शिकायतकर्ता व उसके सहयोगी से मारपीट करने का आरोप लगा है।

लेखपालों पर एंटी करप्शन टीम के साथ भी धक्का मुक्की, मारपीट व नक्शा छीनने का आरोप है। जिसमें शिकायतकर्ता के साथ ही एंटीकरप्शन टीम की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर दी गई। वहीं महिला लेखपाल ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस तीनों तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

6

बता दें कि अधिवक्ता बलवंत यादव ने बीती 17 दिसंबर को 20 हजार रिश्वत लेते हुए खसपरिया के लेखपाल दीपक यादव और मुंशी शमशेर को एंटी करप्शन टीम से रंगे हाथों पकड़वाया था। आरोप था कि बलवंत यादव की जमीन की पैमाइश के लिये लेखपाल दीपक रिश्वत मांग रहा था। लेखपालों के विरोध के बीच दोनों को सफदरगंज थाने ले जाया गया जहां केस दर्ज कराया गया।

टीम द्वारा लेखपाल व मुंशी को गोरखपुर स्थित विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत में प्रस्तुत किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। जिसके बाद लेखपाल को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए थे। इसी मामले में शनिवार को एंटीकरप्शन टीम के विवेचक वीरेंद्र घटना स्थल का निरीक्षण करने आए हुए थे।

विवेचक के बुलाने पर पीड़ित बलवंत और साथी जुगराज भी मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां पर मौजूद तमाम लेखपालों ने उनपर व एंटीकरप्शन टीम पर हमला कर दिया। हमले में जुगराज गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान एंटीकरप्शन टीम के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। साथ ही उनके सरकारी कागज भी छीनने की कोशिश की गई। जिसके चलते टीम के लोग किसी तरह बचकर वहां से निकले।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस घायल जुगराज को नगर कोतवाली ले आई। यहां एंटी करप्शन टीम के विवेचक वीरेंद्र व पीड़ित बलवंत की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं इसी बीच लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लेखपालों का एक जत्था कोतवाली पहुंच गया।

cats

जहां एक महिला लेखपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसपर भी मुकदमा दर्ज हुआ। इस दौरान कोतवाली पर काफी देर तक हंगामा भी चलता रहा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम, एडिशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स कोतवाली पहुंच गई और भीड़ को तितर बितर किया।

एंटीकरप्शन टीम अयोध्या के द्वारा एक राजस्वकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस अभियोग की विवेचना के संदर्भ में शनिवार को निरीक्षण घटनास्थल करने विवेचक अपनी टीम के साथ आए थे। उसी समय उनके साथ दुर्व्यवहार किया, नक्शा नजरी जो बन रहा था उसको छीनने का प्रयास किया। साथ ही पीड़ित के साथी जुगराज के साथ मारपीट की गई। इस संबंध में निरीक्षक वीरेंद्र, पीड़ित बलबंत और महिला राजस्वकर्मी की तहरीरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी... डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी।

मामले की जानकारी मिली है। जिस जगह घटना हुई, वहीं की सीसीटीवी फुटेज निकवाकर जांच पड़ताल की जाएगी। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी...आर.जगत साईं, एसडीएम सदर।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन