Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव
नई दिल्ली, अमृत विचारः ओयो ने अनमैरिड कपल्स की मुश्किलें बढ़ा दी है। होटल और ट्रैवल बुकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी ओयो में अब गैर-शादीशुदा जोड़ों को चेक-इन करने की परमिशन नहीं होगी। ओयो ने अपने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन पॉलिसी बनाई हैं, जो इस साल से लोगू हो जाएगी। इस नई गाइडलाइंस के मुताबिक जो अविवाहित जोड़ें अपना टाइम बिताने के लिए ओयो के होटल में रूम्स बुक करते थे उनपर पूर्णता रोक लग गई है। कंपनी ने मेरठ से इसकी शुरुआत कर दी है।
जोड़ों को देना होगा वैलिड सबूत
कंपनी की रिवाइज्ड पॉलिसी के तहत सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैलिड सबूत यानी की वैध साक्ष्य पेश करना होगा। नियम के अनुसार विवाहित जोड़ों का अब ‘चेक-इन’ की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। साथ ही कहा कि इसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है। OYO ने मेरठ में अपने पार्टनर्स को होटलों को तत्काल प्रभाव से नियम लागू करने के निर्देश दिया हैं। कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर, कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ओयो को पहले भी विशेष रूप से मेरठ में सामाजिक समूहों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा, कुछ दूसरे शहरों के निवासियों ने भी अविवाहित जोड़ों को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की है।’’
ओयो के खिलाफ दायर हुई थी याचिका
कुछ शहरों के निवासियों ने OYO होटलों में अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की है। ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने बताया कि ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। पावस ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही हम इन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करती रहेगी।
यह भी पढ़ेः राजधानी से बैंकॉक और भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, विमान सप्ताह में तीन दिन होंगे संचालित