Kanpur: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, जिलाधिकारी बोले- परिवार की पूरी मदद करेंगे

Kanpur: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, जिलाधिकारी बोले- परिवार की पूरी मदद करेंगे

कानपुर, अमृत विचार। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के जवानों को लेकर जा रहा एक आर्मी का ट्रक ऊंची पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया, हादसे में चार जवान बलिदान हो गए। इस दुर्घटना में कानपुर नगर के थाना शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर गांव निवासी मां भारती के वीर सपूत पवन यादव पुत्र सत्येंद्र सिंह भी बलिदान हो गए।

बलिदानी के घर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई पहुंचे। परिवार से मिलकर सांत्वना दी एवं जिलाधिकारी से फोन पर बात कर अवगत कराया। जिलाधिकारी को सूचना नहीं थी। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बलिदानी के परिवार की पूरी मदद करेंगे। मौके पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ में जिलाध्यक्ष ग्रामीण मुनीन्द्र शुक्ला, सर्वेश यादव, विनय कोरी, बबलू मिश्रा, नीशू यादव, पारूल तिवारी आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur weather: कोहरे ने मचाया कोहराम, यातायात सेवाएं हुईं धड़ाम, यात्री परेशान, विशेषज्ञ बोले- आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम