Bareilly: हजारों व्यापारियों पर शिकंजा! राज्य कर आयुक्त ने टीम बनाने के दिए आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार

Bareilly: हजारों व्यापारियों पर शिकंजा! राज्य कर आयुक्त ने टीम बनाने के दिए आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार

बरेली, अमृत विचार : कारोबार को शून्य दिखाने और तिमाही रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले हजारों व्यापारियों पर सख्ती की जाएगी। राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल ने अपर आयुक्त ग्रेड-1 को टीमें गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

जीएसटी विभाग की समाधान योजना के तहत पंजीकृत कई व्यापारियों ने पिछले दो वित्तीय वर्ष में तिमाही दाखिल किए रिटर्न में कारोबार को शून्य दिखाया और कई ने रिटर्न दाखिल ही नहीं किया और इससे राजस्व वसूली के प्रतिशत में गिरावट आई। अपर आयुक्त जीएसटी ग्रेड-1 दिनेश मिश्र ने समीक्षा कर मंडल के इन व्यापारियों और उनकी व्यापारिक गतिविधियों की जांच कराने की तैयारी की। 

वहीं शुक्रवार को दौरे पर राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल ने जीएसटी कार्यालय में मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत जिलों की सभी बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने दो दिन पहले अमृत विचार में शून्य कारोबार दिखाने वाले व्यापारियों से संबंधित खबर का संज्ञान लेकर जांच के लिए टीमें गठित करने का आदेश दिया।

निल रिटर्न और रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले व्यापारियों की जांच कराने के आदेश राज्य कर आयुक्त ने दिए हैं। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही जांच शुरू होगी-दिनेश कुमार मिश्र, अपर आयुक्त जीएसटी ग्रेड-1।

यह भी पढ़ें- Bareilly: नगर निगम में जादू! चुटकियों में साढ़े तीन करोड़ का बिल हुआ 10 लाख का, जानें मामला