कासगंज: कब्रिस्तान से चोरों ने उड़ा लिया लोहे का गेट, लोगों में आक्रोश
कासगंज, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम नगला भबूति के समीप बने कब्रिस्तान के लोहे के मुख्य गेट को चोर चोरी कर ले गए। वहीं बाउंड्रीवाल को भी तोड़फोड़ किया गया है। घटना से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों ने मामले का खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नगला भबूति के समीप कब्रिस्तान स्थित था, जिसमें लोहे का गेट लगा हुआ था। शनिवार की रात चोरों ने गेट चोरी कर लिया। रविवार की सुबह जब लोग वहां से गुजरे, तो उन्होंने देखा कि कब्रिस्तान पर लगा गेट गायब था। कब्रिस्तान से गेट चोरी होने की सूचना जब अन्य ग्रामीणों को मिली, तो वे एकत्रित हो गए और चोरी की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
कुछ स्थानों पर बाउंड्रीवाल की भी तोड़फोड़ की गई थी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। ग्रामीण शरीफ मोहम्मद ने बताया कि शरारती तत्वों ने गेट को चोरी कर लिया है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। ग्रामीण समीर खान, तहजीव अल्वी, जुम्मन, चाहत मियां, रिजवान, साजिव आदि ने मामले का खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: चार सौ साल पुराने चिलकिया बाबा मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग