Kanpur के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बनेगा मॉल; शोरूम्स, कैफेटेरिया, रेस्त्रां व ज्वैलरी शॉप होंगी, 42 करोड़ रुपये से होगा निर्माण
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने और रहने वाले डॉक्टरों को अब जरूरत का हर सामान कॉलेज परिसर में ही मिलेगा। इसके लिए यहां हाईटेक मॉल बनाया जाएगा, जिसके लिए कॉलेज प्रशासन ने जगह चिह्नित कर ली है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में हाईटेक मॉल का निर्माण करने के संबंध में कॉलेज प्रशासन ने शासन को पत्र लिखा था, जिस पर शासन ने मंजूरी दे दी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला ने बताया कि मॉल परिसर में स्थित लोक निर्माण विभाग के गोदाम की जगह पर बनाया जाएगा।
परिसर में लोक निर्माण विभाग का गोदाम था, जिसे खाली करवाया जा रहा है। मॉल बनने से परिसर में रहने वाले डॉक्टरों, मेडिकल और पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को खरीदारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
शोरूम्स, कैफेटेरिया, रेस्त्रां और ज्वैलरी शॉप होंगी
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बनने वाले मॉल में ब्रांडेड कपड़े, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, महिलाओं के लिए ज्वैलरी शॉप, घर की साज-सज्जा के लिए खूबसूरत सामग्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मॉल में करीब 20 दुकानों के साथ एक खूबसूरत लॉन भी विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही यहां सभी प्रकार के विषयों की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी।