लखीमपुर खीरी: चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद
भीरा, अमृत विचार: थाना भीरा पुलिस ने बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कारतूस भी बरामद होने का दावा किया है।
प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा के अनुसार, पुलिस टीम गांव बस्तौली के निकट नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार करन शर्मा उर्फ छोटू निवासी बैबहा थाना भीरा और अमित निवासी बेहनन पुरवा थाना पलिया को रोककर उनकी जामा तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए।
जब पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे तो आरोपी उन्हें दिखा नहीं सके। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की, जिन्हें छुपाकर रखा गया था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार करन शर्मा एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ थाना भीरा में सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनका चालान भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : निर्माणाधीन मकान में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या