अयोध्या: अब चाइल्ड केयर में पलेगा ट्रैक के किनारे मिला नवजात शिशु 

अयोध्या: अब चाइल्ड केयर में पलेगा ट्रैक के किनारे मिला नवजात शिशु 

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के देवापुर ग्राम पंचायत में गोसाई बाबा की कुटी के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे गुरुवार शाम मिला नवजात शिशु अब चाइल्ड केयर यूनिट में पलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जहां से चाइल्ड केयर यूनिट में उसे रखा जायेगा। 

बता दें कि लावारिश शिशु के मिलने के बाद लालन-पालन के लिए कई निःसंतान दंपत्ति गुरुवार की रात एवं शुक्रवार सुबह से ही सीएचसी बीकापुर और कोतवाली का चक्कर लगाते रहे। खास बात यह है कि सीएचसी बीकापुर में नवजात शिशु के रात में भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य कर्मी सुधीर कुमार, स्टाफ नर्स अजितेश शुक्ला, वार्ड आया प्रियंका सिंह, द्वारा पूरी रात नवजात शिशु की देखभाल की गई। शिशु के लिए गर्म कपड़ों और दूध की व्यवस्था की गई। स्टाफ नर्स अजितेश शुक्ला ने बताया कि नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है। उसका वजन करीब 2 किलो 300 ग्राम है। अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करके नवजात शिशु को कोतवाली पुलिस के माध्यम से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल से नवजात शिशु को चाइल्ड केयर भेजा जाएगा। जहां उसकी लगातार देखभाल की जायेगी।

ये भी पढ़ें -Mahashivratri: शिव मंदिरों पर भक्तों की लगी लंबी कतारें, हर तरफ बम-बम की गूंज