लखीमपुर खीरी: किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए दो युवक, FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी: किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए दो युवक, FIR दर्ज

बेलरायां, अमृत विचार: पड़ोसी गांव वीसी पर रुपये निकालने गई थाना थाना सिंगाही क्षेत्र की एक किशोरी को पलिया के गांव बसंतापुर के दो युवक बहला फुसलाकर भगा ले गए। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

थाना सिंगाही क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 साल की पुत्री पड़ोसी गांव निबौरिया में स्थित इंडियन बैंक की बीसी पर रुपये निकालने गई थी। शाम करीब तीन बजे रास्ते से कोतवाली पलिया के गांव बसंतापुर निवासी अनुज कुमार और बलराम अगवा कर भगा ले गए। पुत्री जब तक शाम तक वापस घर नहीं आई तो उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। तलाश के दौरान जानकारी मिली कि उसकी पुत्री को दोनों युवक रास्ते से अगवा कर ले गए हैं। उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार और बलराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : आंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित सिंह का मांगा इस्तीफा