कासगंज: युवती ने फंदे से लटक कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कासगंज, अमृत विचार: कासगंज में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आत्महत्या की वजह गृह क्लेश बताई जा रही है।
बता दें, गांव घबरा निवासी जबर सिंह के परिवार में शुक्रवार की रात उस समय चीखपुकार मच गई। जब उनकी 18 वर्षीय बेटी ने गुंजन को फंदे पर लटका दिखा। परिजनों में हड़कंप मच गया। गुंजन को आनन-फानन में फंदे से उतारकर परिजन गंजडुंडवारा सीएचसी पर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी सिकंद्रपुर वैश्य थाना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मौत के मामले जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने बताया कि मामूली बात को लेकर डांट दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर गुंजन ने आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर बृजपाल ने बताया कि घबरा गांव से युवती द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी की। परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी।