Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश

Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। काम में लापरवाही बरतने और मेगा लेदर क्लस्टर की फाइलों में हेराफेरी पर हटाई गई पेशकार अंजली श्रीवास्तव ने एक सप्ताह बाद भी नए पेशकार को चार्ज नहीं सौंपा है। रिकॉर्ड की फाइलें न मिलने के कारण कोर्ट के कार्यों में दिक्कत आ रही है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से गई तो उन्होंने तहसीलदार रितेश कुमार को फोनकर अलमारियों के ताले तोड़कर नए पेशकार अखिलेश द्विवेदी को चार्ज सौंपने का निर्देश दिया है। 

रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की जमीनों के खरीद बिक्री के आदेशों में तहसील के जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे थे। क्लस्टर के लिए करीब 11 बीघा अनुसूचित जाति के लोगों से जमीन खरीदने पर तहसील कोर्ट से फाइलों पर आदेश नहीं हुए। इसकी शिकायत लगातार जिलाधिकारी से की जा रही थी। इसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने बीते शुक्रवार को अंजलि को पेशकार पद से हटाकर नाजिर सदर पद का काम संभालने के निर्देश दिए थे। 

दो दिन में नए पेशकार अखिलेश द्विवेदी को फाइलों के रिकॉर्ड सौंपने का आदेश भी दिया था। लेकिन चार्ज से हटने के बाद अंजलि कार्यालय ही नहीं आईं और न ही अखिलेश को फाइलों का चार्ज दिया। इसकी शिकायत जब जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने नाराजगी जाताई। उन्होंने तुंरत तहसीलदार रितेश को फोन करके तहसील की अलमारियों के ताले तोड़कर दो नायब तहसीलदार की उपस्थिति में चार्ज सौंपने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- बाजार में कोहराम से कानपुर के निवेशकों ने गंवाए 2500 करोड़, विशेषज्ञ बोले- बजट में बढ़ सकता सोने पर आयात शुल्क