अयोध्या: संपत्ति विवाद में चाचा पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लगा दी आग, लखनऊ रेफर

पुलिस ने आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार, कर रही पूछताछ

अयोध्या: संपत्ति विवाद में चाचा पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लगा दी आग, लखनऊ रेफर

तारुन/रामपुरभगन (अयोध्या), अमृत विचार। थाना तारुन के रामपुरभगन बाजार में रविवार की सुबह संपत्ति विवाद में भतीजे ने अपने बुजुर्ग चाचा पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग से गंभीर रूप से झुलसे चाचा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। आरोपी भतीजे को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

तारून थाना क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार निवासी मृतक राम नेवाज मोदनलाल के तीन पुत्र रोशनलाल, सोहनलाल व रामचरन हैं। इसमें रोशलाल के तीनों बेटों व सोहनलाल बाजार की कुछ बेशकीमती जमीन को बेंचकर अयोध्या शहर में मकान बना कर रहते हैं। जबकि रामचरन व उसका परिवार वहीं रहता है। रामपुर भगन चरावा मार्ग पर इनकी कुछ दुकानें बनी हैं, जिनके किराए की वसूली तीनों भाई करते थे।

रुपए के बंटवारे को लेकर रोशनलाल व रामचरन में आए दिन विवाद हुआ करता था। दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। रविवार की सुबह एक बार फिर रामचरन के बेटे सत्यम का अपने चाचा रोशनलाल (68)  से विवाद हुआ, देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान सत्यम ने रोशन लाल पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जलता देख आसपास के लोग दौड़े व किसी तरह आग बुझाकर सीएची तारुन पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया।

यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ बीकापुर पीयूष, थाना प्रभारी तारुन सुमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे व घटना के संबंध में पूछताछ की। सीओ ने बताया कि आरोपी सत्यम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं पीड़ित रोशनलाल के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि वह व उनके तीनों भाई शहर में रहते हैं। उनके पिता बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं, व दुकान के पीछे बने घर में रहते हैं। बगल में उनके उनके चाचा रामचरन की कपड़े की दुकान है, साथ ही यहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं। आरोप लगाया कि रविवार की सुबह उनके पिता घर से लघुशंका करने के लिए निकले तो चाचा रामचरन के पुत्र सत्यम ने हाथ में गैलन में लिए पेट्रोल को उनके पिता के ऊपर डालकर आग लगा दी। बताया कि चाचा व हमारे बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय