अयोध्या: अमित शाह पर भड़के सपाई, प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग, पुलिस से हुई तीखी झड़प
अयोध्या, अमृत विचार। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कमेटी व महानगर कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से यहां विरोध प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब के सामने एकत्र हुए सपा कार्यकर्ता सरकार व गृहमंत्री विरोधी नारे लगाते हुए कचहरी की तरफ बढ़े। इस बीच पुलिस ने कचहरी गेट को बंद कर दिया जिससे तीखी झड़प और धक्का मुक्की भी हुई। सपा कार्यकर्ताओं ने वहीं खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगाए। काफी देर तक सपाइयों द्वारा प्रदर्शन किया जाता रहा।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि बाबा साहब का अपमान पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि हम सभी को हक और जीने का अधिकार बाबा साहब के संविधान से मिला है।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा भारतीय जनता पार्टी सत्ता के नशे में मदमस्त है। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव और पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने दलित और पिछड़ों की जो लड़ाई लड़ी है उसी के बदौलत जनता को न्याय मिल रहा है। पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा व बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि बाबा साहब का अपमान पूरे देश का अपमान है। सपाइयों ने कचहरी गेट पर पहुंचकर एसडीएम विकास दूबे को राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, राहुल सिंह, बलराम मौर्या, अमृत राजपाल, छोटेलाल यादव, इन्द्रपाल यादव, रामअचल यादव, रक्षाराम यादव, एजाज अहमद, ओपी पासवान, जेपी यादव, आकिब खान, राकेश यादव, रामजी पाल, राजेश पटेल, जयसिंह यादव, अंसार अहमद बब्बन, जगदीश यादव, शावेज जाफरी, राकेश चौरसिया, विजय यादव, शिवकुमार फौजी, सियाराम निषाद, विन्देश्वरी यादव, अखिलेश पाण्डेय, सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल, रोली यादव, अंगद यादव, बाबूराम गौड़, कृष्ण गोपाल यादव, वसी हैदर गुड्डू समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने का किया प्रयास, भिड़े कांग्रेसी