सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

सुलतानपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन सुलतानपुर की साधारण सभा की बैठक शनिवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिसुंडी ने की। बैठक में बीती 14 नवंबर को कार्यसमिति के निर्णयों के तहत पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, पूर्व महासचिव राकेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडेय और पूर्व महासचिव आर्तमणि मिश्र के कार्यकाल में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर जांच रिपोर्ट पर चर्चा हुई।

 बैठक के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह,  पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडेय, पूर्व महासचिव राकेश श्रीवास्तव व पूर्व महासचिव आर्तमणि मिश्र ने आरोपों को निराधार बताया। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं को रोकने के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करना आवश्यक है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बैठक में घोषणा की कि वर्तमान एडवायजरी बोर्ड सही ढंग से काम कर रहा है। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ल करेंगे। समिति में लाल प्रताप सिंह व पूर्व सचिव उमाशंकर तिवारी होगे। 

अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कल्याण निधि को बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की बात कही। संचालन महासचिव रमाशंकर पांडेय ने किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, भवानी प्रसाद तिवारी, राजकुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

ये भी पढ़ें- सीसामऊ नाले में गिरने से बच्चे की मौत के बाद एक्शन में कानपुर नगर निगम: दूसरे दिन भी बुलडोजर से अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई जारी

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...
Prayagraj News : नगर विकास मंत्री ने झाडू लगाकर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास